रविवार को जिले में परिवहन मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का होगा आगमन।
भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी कानपुर देहात औरैया उत्तर प्रदेश।
जनपद कानपुर देहात तहसील डेरापुर के नगर पंचायत कंचौसी के दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में होने वाले विशाल सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
इसी को देखते हुए कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करने 23 सितंबर 2022 को पहुंचे थे आईजी कानपुर प्रशांत कुमार व कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक सुनीति के बाद आज एसडीएम रमेश कुमार डेरापुर व सीओ रविकांत गौड़ डेरापुर ने हैलीपेड, मंच, पंडाल वीवीआईपी पार्किंग आदि स्थलों का निरीक्षण किया। एसडीएम व सीओ ने मौके पर टैंट हाउस कानपुर संचालक मुन्ना लाल से पंडाल, मंच व वीवीआईपी पार्किंग की जानकारी ली। मुन्ना लाल ने बताया है कि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए 100 फिट चौड़ा व 400 फिट लम्बा बाटर प्रुफ पंडाल तैयार कर दिया गया है। तथा 20 फिट लम्बा व 36 फिट ऊँचाई का मंच तैयार किया जा रहा है। मंच के बाद वीवीआईपी, वीआईपी व पत्रकार गैलरी बनेगी। टैंट संचालक मुन्ना लाल ने यह भी बताया है कि पंडाल में बैठने के लिए दस हजार कुर्सियां पड़ेगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह (राजू) निदेशक कापरेटिव बैंक उत्तर प्रदेश, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, एसएचओ अमरेन्द्र बहादुर सिंह, कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी, अनुपम गुप्ता प्रधान बान आदि अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद रहे। बताते चलें कि कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह (भोले) की माता कनक रानी की षष्ठम पुण्यतिथि पर दिनांक पच्चीस सितंबर 2022 दिन रविवार को कानपुर देहात जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी गौर द्वारा विशाल सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नितिन जयराम गडकरी केंद्र परिवहन मंत्री आ रहे हैं। कार्यक्रम अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे। मुख्य अतिथि के स्वागतकर्ता के रूप में राजेंद्र सिंह (राजू) कापरेटिव बैंक निदेशक, सांसद पुत्र विकास सिंह (भोले), आकाश सिंह (ऋषि) ब्लाक सहार (औरैया) रहेंगे।
आयोजित विशाल सम्मेलन कार्यक्रम में जनपद कानपुर देहात, जिला औरैया व कानपुर नगर एवं ग्रामीण के सांसद, विधायक, मंत्री, पार्टी जिलाध्यक्ष आदि सैकड़ों भाजपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहेंगे।