बैरिया संवाददाता मखन कुमार की रिपोर्ट:-
नल जल योजना के तहत कराए गए कार्य में ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप फटा टंकी हुई ध्वस्त
बैरिया/बेतिया:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 9 में सात निश्चय योजना के तहत कराए गए नल जल कार्य में टंकी हुआ ध्वस्त। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य में घोर अनियमितता बरती गयी है। जो जांच का विषय है। बनने के महज 2 साल बाद भी सही तरीके से नही चल पाया और टंकी फट गयी है। ग्रामीणो ने जांच कर कार्य मे गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही की मांग की है । वही बताया जाता है की शनिवार को टंकी फटी है। मगर वार्ड सदस्य के द्वारा बदलवाने कि बात कही गई लेकिन आज बुधवार तक भी नही बदला गया। वही ईस संबंध मे बैरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने बताया की टंकी को बदला जायेगा। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य मे अनियमिता करने व घटीया किस्म कि सामग्री का उपयोग पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । जिस कमियो का सजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।।