ग़ाजीपुर। पूर्व कबीना मंत्री/ सपा के दिग्गज नेता और जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने अठहठा में ब्रिज निर्माण व गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।
पिछले दिनो अठहठा नाव हादसे में सात लोगो की मौत हो जाने को लेकर जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने दो छोटे ब्रिज बनवाने के लिए सरकार से मांग की है। श्री सिंह ने बताया कि पचोखर ड्रेन, उतरौली अठहठा मार्ग पर ब्रिज होता तो इस तरह की घटना नही घटती। उन्होंने ने कहा कि नवली, अठहठा करहिया मार्ग वर्षो से खराब है और इस समय बाढ़ में बिल्कुल ही ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने इस मार्ग को भी बनाने की मांग की।
श्री सिंह ने कहा कि पहली बार 33% से कम बारिश के वजह से धान की बुआई न के बराबर हुई है। बावजूद अभी तक सरकार ने जिले को सूखा घोषित नही किया और ऊपर से बाढ़ आ जाने से किसान व आम जन बिल्कुल बरबादी के कगार पर आ गया है। पूरा जिला बाढ़ व सूखे से दोहरी मार झेल रहा है।
श्री सिंह ने सरकार से अठहठा में ब्रिज, खराब हुई सड़क के निर्माण व ग़ाज़ीपुर जिले सहित पूरे पूर्वांचल को सूखा घोषित करने की मांग की है।