कैमूर। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के 17 वें मैच में प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला एयरपोर्ट इलेवन क्रिकेट क्लब से रविवार को हुआ जिसमें एयरपोर्ट इलेवन ने आसान जीत दर्ज की।
सुबह एयरपोर्ट के कप्तान दिलीप पटेल ने टॉस जीता और प्लेयर्स को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया यह दांव सफल साबित हुआ। एयरपोर्ट के कप्तान दिलीप दो विकेट के अगुआई में अभिषेक व रोहित 2- 2 तथा वैभव व कृष्णा के 1-1 विकेट से प्लेयर्स एकेडमी 40 ओवर के मैच में 32.1 ओवर में 139 रन बना कर आलआउट हो गयी।
प्लेयर्स की तरफ से एकमात्र जयंत सिंह 78 रन बनाकर कर संघर्ष करते रहे. उसके बाद मैच के दूसरे टीम की ओर से जवाब में खेलने उतरी एयरपोर्ट इलेवन की टीम 140 रन का लक्ष्य मात्र एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. प्लेयर्स को नौ विकेट से करारी मात देकर मैच अपने नाम कर लिया.इस जीत का आकर्षण सौरव का शानदार शतक 108 रन मात्र 51 गेंदो में 13 चौके और 6 छक्का रहा. सौरव के 50 लगने के बाद दर्शक उनको शतक लगाने के लिए उत्साह बढ़ा रहे थे।सौरभ सिंह मैन ऑफ़ दी मैच रहे। अंपायरिंग भानू पटेल और रविशंकर वर्मा ने किया।