गाजीपुर।
वीर अब्दुल हमीद सेतु पर ओवरलोडिंग की शिकयत दिन प्रतिदिन बढ़ते देख आज पुलिस अधीक्षक ने ओवरलोड वाहनों के संचालन एवं कार्यों में लापरवाही के बरतने के मामलें में रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज तरूण कुमार श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया इससे पूर्व बडी कार्यवाही करते हुए कल जिन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है, उनमें सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल पद्मदेव पांडेय, कांस्टेबल चंद्रेश सिंह, जबकि रजागंज पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार कन्नौजिया शामिल हैं।
विगत दिनों सुहवल पुलिस के कांस्टेबल को ओवरलोडिंग की बढ़ती शिकायत के कारण लाइन हाजिर कर दिया था बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकल रहा उधर इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए युवा बसपा नेता आशुतोष मिश्र लगातार सुहवल थाना सहित जनपद के आला अधिकारियों से लगातार सम्पर्क कर समाधान के लिए लगे हुए हैं ताकि क्षेत्र की आम जनता को आवागमन में बाधा न उत्पन्न हो। गौरतलब हो कि ओवरलोडिंग के कारण पुल बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है जिसकारण पुल को बंद कर दिया जाता है। पुल बंद होने का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ता है। पुलिस अधिक्षक द्वारा इस कार्यवाही को लेकर जनपद भर में चर्चा का बाजार गर्म रहा।