पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हुए “खूनी बाबा”

गाजीपुर। गाजीपुर मे खून की जरूरत हो तो दो ही बाबा नजर आते है एक कृष्णा नन्द उपाध्याय दुसरे दीपक उपाध्याय‌।
आज एक बार फिर जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने आगे आकर रक्त दान के महादान से लोगों की जान बचाने का कार्य किया है उनका यह कार्य प्रेरणादायी होने के साथ ही चर्चा का विषय बना है बताते चलें कि धरम्मरपुर करंडा क्षेत्र की निवासिनी चालीस वर्षीय श्रीमती संजू देवी जो गम्भीर बिमारियों से जूझ रही है अपनी बीमारी के सिलसिले में वे क्षेत्र के ही यशोदा हास्पिटल करंडा, गाजीपुर में उपचार करा रही हैं उनके शरीर में बहुत ही कम खून था और अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की तथा सोनहरिया निवासी श्री हरिहर यादव जी से मदद मांगी तो उन्होंने ने जब दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और पीड़ित परिवार कि मजबूरी बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र अभिषेक चौरसिया से यह बातें शेयर की तो उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए अभिषेक चौरसिया ने रक्तदान कर उनको जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है जिसकी नगर में चहुंओर सराहना की जा रही है इस मौके पर छात्र नेता आकाश तिवारी, अभिषेक चौरसिया,गोलू दूबे,मनोज दूबे, हरिहर यादव, दीपक उपाध्याय मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here