केंद्र सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर री-ऑर्गेनाइजेशन एक्ट में संशोधन कर दिया है। गृह मंत्रालय (MHA) ने नोटिफिकेशन जारी कर जम्मू-कश्मीर के IAS, IPS और IFS कैडर खत्म कर दिया है। अब इसे अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज एक्ट (AGMUT) के साथ मर्ज कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी केन्द्रीय मंत्री डा०जितेन्द्र सिंह ने ट्विट कर दी है।
इसे भी पढ़ें: असक्त एवं वृद्ध कैदियों को ई-रिक्शा दे गयीं राज्यपाल
#JammuAndKashmir cadre has been officially merged with #AGMUT cadre. Gazette of India notification issued. This is follow- up to J&K turning into a Union Territory.#DoPT pic.twitter.com/EaW6o2StdP
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 7, 2021
नये साल के शुरुआत में इस फैसले को पिछले साल लिए गये महत्वपूर्ण फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है।
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। इस दौरान कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला जैसे नाम भी शामिल थी।