श्रीकृष्ण जन्मास्टमी पर सजे मंदिर
कंचौसी ( विपिन गुप्ता) । स्थानीय कस्बे के कई इलाकों के साथ-साथ गाँवों के आस-पास के क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। घरों से लेकर मंदिरों में नंदलाला को सजाया हुआ था। जमौली गाँव में श्रीकृष्ण जी और राधारानी की भव्य झाँकी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वही कस्बे के मनकामेश्वर मंदिर, शिव मंदिर, नागेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर और घसाका पुरवा, नौगवॉ, ढिकियापुर, कंचौसी गाँव आदि जगहों पर भव्य झांकी सजाई गयी।
और भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया। इस त्योहार में लोग दिन भर व्रत रहते हैं और रात्रि बारह बजे जन्मोत्सव के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दौरान कोई अप्रिय दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्रीय पुलिस गस्त करते दिखे।