तबियत बिगड़ती हैं,तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी : दीपक उपाध्याय
कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील राम ने दिया समर्थन
गाजीपुर( 05 अगस्त) । विश्वविद्यालय के उपेक्षात्मक रवैया से क्षुब्द्ध छात्रों के धरना आज शुक्रवार को आमरण अनशन में परिवर्तित हो गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क छात्रों को वापस कराने को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर नौवें दिन धरना आमरण अनशन का स्वरूप ले लिया। छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने कहा कि जौनपुर विश्वविद्यालय के सब रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने हमें फोन कर छात्रों को परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी है तथा हमें धरना करने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने कि धमकी दी है जो एक हिटलरशाही रवैया का जीता जागता उदाहरण है और हम छात्र ऐसे धमकियों से नही डरते हैं ज़बाब स्वरूप मैंने अतिरिक्त शुल्क (विलम्ब शुल्क) वापस कराने तक आमरण अनशन जारी रखने कि बात कहीं। यदि आमरण अनशन के दौरान किसी भी छात्र कि तबियत बिगड़ती हैं,तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा ने कहा कि ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित फैसला लेने के बजाय छात्रों को डराने धमकाने में लगी है जो एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को कही से शोभा नहीं देता है वही छात्र गांधीवादी तरीके से अनशनरत् है और सभी छात्रों ने एक स्वर में विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद व अतिरिक्त शुल्क वापस करो का नारा लगाया। धरना स्थल पर नैतिक रूप से समर्थन देने आए स्वामी सहजानंद वरिष्ठ छात्र नेता डॉ समीर सिंह, संदीप राय, शशांक उपाध्याय, शशांक राय तथा कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील राम ने मांग को जायज ठहराते हुए आंदोलनरत् छात्रों का समर्थन किया।
आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में प्रवीण पाण्डेय, कमलेश गुप्ता,दीपक उपाध्याय, प्रवीण विश्वकर्मा, दीपक कुमार, प्रवीण विश्वकर्मा, पीयूष बिन्द, रविकांत यादव है तथा अनशन में शामिल छात्रों में राजीव यादव, संदीप सिंह,अनिल कुमार, हिमांशु तिवारी,ओम दूबे,लक्ष्मण विश्वकर्मा,दुर्गेश यादव, राहुल कुमार,अभिषेक सिंघानिया, विशाल दुबे,अवनीश यादव, चंद्रशेखर सिंह, रितिक शर्मा, जावेद आलम, अखिलेश कुमार, अनुराग पांडे,सोनू यादव, राममिलन चौहान, माधव कृष्ण, देवांशु पांडे,मनीष कुमार,राजेश यादव,महबूब निशा,सतीश उपाध्याय, संजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश राजभर इत्यादि मौजूद थे।