जनपद के हमीद सेतु के पास स्थित शम्मे हुसैनी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर आज शनिवार को तड़के अंततः सरकारी बुल्डोजर चल गया और अस्पताल को ज़मीनदोज कर दिया गया। डीएम की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय बोर्ड ने सदर एसडीएम के फैसले पर मुहर लगा दिया।
हास्पिटल प्रबंधन को इस बात की भनक पहले से हो गयी थी, प्रबंधन पहले ही ट्रामा सेंटर को खाली करा लिया था। गंभीर रोगियों को भी अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया था। शुक्रवार को हास्पिटल की एम्बुलेंस दिन भर सामान को ढोती रहीं।
कुछ ऐसे आपरेशन नेस्तनाबूद का बुलडोज़र चला @ghazipurpolice
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) October 24, 2020
माफ़िया विधायक मुख़्तार के क़रीबी आज़म क़ादरी के अवैध परिसर पर चला बुलडोज़र, गुनाह की कमाई की 25 करोड़ की संपत्ति @UPGovt ने ज़ब्त की । @News1IndiaTweet @shalabhmani @ShishirGoUP @Chandramohanbjp @vijaypathakbjp pic.twitter.com/SW4ukRitX9
गौरतलब हो कि सदर एसडीएम इसी महीने की आठ तारिख को एनजीटी के मानक को अनदेखी पाये जाने पर चल रहे विवाद पर अंतिम फैसला ले लिया था और प्रबंधन को इसे खुद ढाहने का आदेश दिया था। यह कैम्पस सत्ताइस बीघा में फैला है जिसमें हास्पिटल, कालेज,कैन्टीन, हास्टल आदि का निर्माण किया गया है। यह हास्पिटल गंगा नदी से दो सौ मीटर के दायरे में स्थित है जिसपर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण को आपत्ति थी। प्रबंधन इसे बचाने के लिए अपने समाजिक सरोकार, गंभीर मरीजों की दुहाई देता रहा लेकिन उसके दलील से कोर्ट सहमत नहीं हुआ और आज सुबह दस बजे ही मय फोर्स के साथ बुल्डोजर पहुँच गया और अपनी कार्यवाही शुरु कर दी।