गाजीपुर। महिला एंव बाल विकास पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इन्फार्मेशन, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंव रीयल मॉनिटरिंग के अन्तर्गत डिजीटल किये जाने हेतु स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक जमानियां सुनिता सिंह एंव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ से आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया जिसे लाईव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया।
पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को तकनीक से जोड़ने व उनकी कार्य सुविधा हेतु 1.23 लाख स्मार्टफोन तथा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 1.87 लाख इन्फैंटोमीटर का वितरण… https://t.co/GLKKGIImY1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2021
इस अवसर पर जिलाधिकारी एम पी सिंह ने कहा कि स्मार्ट फोन से कार्य मे तेजी के साथ-साथ पारदर्शिता भी आयेगी तथा सूचनाओ के आदान प्रदान मे गति मिलेगी। समस्याओ का निराकरण त्वरित गति से होगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके संचालन के लिए कार्यशालाओ का आयोजन कर सभी को शासन की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षित करें। विधायक जमानियां सुनीता सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्री जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओ पर भरोसा किया है उस पर उनको खरा उतरना होगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान हेतु मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि योजनाओ के माध्यम से सम्मान बढाने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश की नारिया शासन-प्रशासन के पद पर कार्य करते हुए प्रतिकात्मक कार्यभार बेहतर तरीके से कर के दिखाया है। उन्होने कहा कि कार्य करने से आत्म विश्वास बढता है तथा कोरोना काल में आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओ के बेहतरीन कार्य की सराहना भी की।