भाजपा ड्रेमेज कट्रोल में जुटी
गाजीपुर । पिछले लोकसभा चुनाव के बाद लगातार उपेक्षा का दंश झेल रहे ब्राह्मण नेताओं की नाराजगी विधानसभा चुनाव में सतह पर आ गयी है। चुनाव की घोषणा और टिकट बटवारे की प्रक्रिया और प्रतिक्रिया को देखकर कयास तो लगाया ही जा रहा था कि ब्राम्हणों को साइड लाइन किया जा रहा है लेकिन उचित सम्मान न मिलने के कारण अब पद से इस्तीफा भी देने का क्रम शुरू हो गया है। इस क्रम में युवा भाजपा नेता ने पद और प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपे पत्र को इन्होंने सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया है।
सोशल मीडिया पर जो पत्र इन्होने लिखा है वह कुछ इस प्रकार है : सेवा में, जिलाध्यक्ष भाजपा
जनपद गाजीपुर (उ0प्र0)
महोदय,
निवेदन है कि मैं मनोज कुमार पाण्डेय (मनोज बाबा) निवासी ग्राम नगसर नेवाजू राय भाजपा में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया फिर भी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा मेरी और मेरे समाज की लगातार उपेक्षा की गई जिससे आहत होकर पार्टी के समस्त दायित्वों सहित प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं ।
अतः निवेदन है कि मेरा त्याग पत्र स्वीकार कर समस्त दायित्वों से मुक्त किया जाए।
भवदीय
मनोज बाबा
नगसर ( नेवाजू राय)
जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)
इनसे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रुद्रा पाण्डेय ने अपने को पदमुक्त कर लिया था। इसी तरह युवा नेता निमेश पाण्डेय अपने कष्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने समर्थकों से सलाह मांगा था। भाजपा के वरिष्ठ ब्राम्हण नेता बी.के.त्रिवेदी सहित अनेक दिग्गज गाहे-बगाहे अपनी बेदना सार्वजनिक करते रहते हैं। खबर मिली है कि जनपद में ब्राम्हणों के ड्रेमेज कट्रोल के लिए केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय को इस ओर लगाया जा सकता है जो कि आजकल अपने लोकसभा चंदौली में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जनपद में भाजपा के एकमात्र कद्दावर नेता अपनी बिरादरी को ही समेटने में लगे हुए हैं जिनको बड़ी मस्स्कत करनी पड़ रही है।