उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल(शम्भू प्रसाद) । बीरोख़ाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत फरसाडी में पशुपालन विभाग बीरोख़ाल द्वारा पशु प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। उक्त प्रदर्शनी में पशुओं को पांच वर्गो में रखा गया था। दुग्ली गाय , स्वदेशी गाय , बछड़ा, जोड़ा बैल, भैंस शामिल थे जिसके मुख्य अतिथि के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता शरदानंद बौड़ाई , पूर्व प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह, ग्राम प्रधान फरसाडी सुरेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें लगभग 90 से 95 पशु शामिल हुए ।
पशु चिकत्सक प्रभारी बिरोखाल डॉ मनीष भी रहे कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ मनीष ने जब से बिरोखाल प्रभारी का कार्यभार संभाला उसके बाद से ही पशुपालन विभाग ने नया आगाज किया है। जिससे स्थानीय लोगो को पशुपालन से रोजगार भी मिला है। तो वहीं बंगरझल्ला वार्ड से वार्ड मेम्बर मनोरमा नौगाई ने बिरोखाल पशु चित्साधिकारी प्रभारी डॉ मनीष के कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बेहतरीन कदम बताया ।