गाजीपुर। खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में बने अस्थाई गोवंश आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ठंड में पशुओं के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी।
खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अस्थाई गोवंश आश्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान पशुओं को ठंड से बचाव के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी को नियमित तौर पर अलाव जलाने, पशुओं को मोटा कपड़ा अथवा बोरा से ढ़कने और उनके रहने वाले स्थान पर राविश गिराने का निर्देश दिया और कहाकि पशुओं के रखरखाव एवं उनके चारे- पानी की पूर्व पर बंदोबस्त किया जाए। अगर इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।