गाजीपुर । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद इनके द्वारा संचालित जातिय संगठन ब्राह्मण चेतना परिषद से इस्तीफा का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला के परिषद के अध्यक्ष दिव्याशु पाण्डेय ‘अंशु’ से सोशल मीडिया से इनके भाजपा मे जाने का समाचार मिलते ही तत्काल चेतना परिषद से इस्तीफा दे दिया। अंशु ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि आप वहां गये हैं जहां कि ब्राम्हण को कोई सम्मान नहीं है। वर्तमान सरकार ब्राम्हण विरोधी है ऎसे चेतना परिषद के साथ नहीं रहा जा सकता। चेतना परिषद का गठन ही वर्तमान सरकार के ब्राह्मण विरोधी रवैये को लेकर हुआ था। तब हर जनपद से ब्राम्हण उत्पीड़न की समस्या लेकर एक लड़ाई तैयार किया गया। ऐसे में सरकारी पार्टी में जाकर मिल जाने के बाद इस संगठन में बना रहना हमारे लिए कष्टप्रद है। इसलिए यह संगठन के सभी पदो से इस्तीफा देते हैं।
