पृथ्वी पर अब तक का सबसे बड़ा मानव समागम, लहरा रही है सनातन की पताका
महाशिवरात्रि तक 60 करोड़ पार कर जाएगी श्रद्धालुओं की संख्या
विशेष संवाददाता
कुंभ नगर, प्रयागराज।
प्रयागराज कुंभ को लेकर तथाकथित सेकुलर राजनीतिज्ञों की अनर्गल टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस समय कुंभ के माध्यम से विश्व में सनातन की पताका लहरा रही है। पृथ्वी पर अब तक के सबसे बड़े मानव समागम की अपार सफलता से सनातन विरोधियों के होश उड़ गए हैं। दुनिया सनातन हिंदू समाज की आस्था, श्रद्धा और शक्ति को प्रणाम कर रही है।
अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने आज उक्त उद्गार व्यक्त किया है। उन्होंने अफजाल अंसारी, अखिलेश यादव और पप्पू यादव द्वारा कुंभ को लेकर की गई टिप्पणियों पर कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि ये कथित सेकुलर नेता अब समझ लें कि हिंदू सनातन समाज पूरी तरह से जाग चुका है। सनातन आस्था पर टिप्पणी इन्हें बहुत महंगी पड़ेगी। स्वामी जी ने कहा कि कुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर चुका है और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक यह संख्या 60 करोड़ से भी अधिक हो सकती है। प्रयागराज का यह कुंभ पृथ्वी पर अब तक का सबसे बड़ा मानव समागम बन चुका है।
स्वामी जी ने कहा कि कुंभ की इस सफलता से सनातन विरोधी शक्तियां बौखला गई हैं। अनावश्यक टीका टिप्पणी कर ये लोग कुंभ के साथ साथ सनातन आस्था पर भी प्रहार कर रहे हैं। यह अलग बात है कि इस समय सनातन समाज जग चुका है जिसका प्रभाव विश्वव्यापी दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नायकत्व में योगी आदित्यनाथ का परिश्रम अब रंग दिखा रहा है। भारत का सनातन और संत समाज कथित सेक्युलरवादियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगा। कुंभ से आरम्भ से ही ये ताकतें साजिश रचने में लगी हैं। अब जब कि यह महा आयोजन अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है तो ये लोग बौखला कर अनाप शनाप टिप्पणियां कर के माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।