Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomePurvanchalLucknowअर्चना पाण्डेय, प्रकाश द्विवेदी, राजेश मिश्र के कटेंगे टिकट !

अर्चना पाण्डेय, प्रकाश द्विवेदी, राजेश मिश्र के कटेंगे टिकट !

25% नये चेहरे हो सकते हैं शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मात्र 1 महीने का समय बचा है। इसी के साथ प्रदेश में भाजपा ने उम्मीदवारों के लिए विधायकों का चयन करना शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने मौजूदा 312 में से 44 विधायकों के टिकट काटने की खबर आ रही है। हालांकि इस खुलासा में कितनी सच्चाई है आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। लेकिन इसे लेकर राजनैतिक गलियारे में खासा चर्चा है। जानकारी के मुताबिक भाजपा के मौजूदा 44 विधायकों की रिपोर्ट बहुत ही खराब आई है। जिससे भाजपा दल का शीर्ष नेतृत्व खफा है। यही कारण है कि इन 44 विधायकों के टिकट काटे जा रहे हैं। हालांकि भाजपा की ओर से पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है। जिसमें 44 विधायक शामिल हैं। संभावना है कि भाजपा की ओर से ऐसी चार और लिस्ट सामने आ सकती हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन किया गया, जिसमें मौजूदा विधायकों के भविष्य पर भी लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. सूत्रों की मानें तो मौजूदा विधायकों में से तकरीबन 25 फीसदी चेहरे बदले जा सकते हैं. हालांकि, इसका फाइनल फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगी, जो उम्मीद है कि इसी सप्ताह होगी. इसमें पहले, दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी

इन विधायकों के कट सकते हैं टिकट
रमा शंकर सिंह- मड़िहान,अशोक कुमार राणा- धामपुर,सूर्य प्रताप- पथरदेवा,संजीव राजा- अलीगढ़,कारिंदा सिंह- गोवर्धन,सुरेश्वर सिंह- महसी,उमेश मलिक- बुढ़ाना,सत्यवीर त्यागी- मेरठ,मनीष असीजा- फिरोजाबाद,नंद किशोर- लोनी,देवेन्द्र सिंह-कासगंज-,वीरेन्द्र- एटा सत्यपाल सिंह,अलीगंज,बिहारीलाल आर्य- मऊरानीपुर,विक्रम सिंह- खतौली,धर्मेन्द्र कु सिंह शाक्य- शेखुपुर,राजेश मिश्र- बिथरी चैनपुर,बाबू राम- पूरनपुर,मनोहर लाल- मेहरौनी,बृजभूषण – चरखारी,सरिता भदौरिया – इटावा,राजकरन- नरैनी,भगवती सागर – बिल्हौर,अभय कुमार- रानीगंज,राकेश कुमार- मेंहदावल,संजय प्रताप जायसवाल- रुधौली
राम चंद्र यादव- रुदौली,गोरखनाथ- मिल्कीपुर
इंद्र प्रताप- गोसाईगंज,अजय प्रताप- कर्नलगंज
संजय कुमार – चायल,श्रीराम- मोहम्मदाबाद (गोहना),सुनीता सिंह- जमानिया,अलका राय- मोहम्मदाबाद,साधना सिंह- मुगलसराय
रवीन्द्र जायसवाल- वाराणसी,भूपेश कुमार- राबर्ट्सगंज,सुरेन्द्र मैथानी- गोविंदनगर
विनय शाक्य – बिधुना,प्रकाश द्विवेदी – बांदा सदर,अर्चना पांडेय – छिबरामऊ,नागेन्द्र राठौर – भोजपुर,अमरसिंह खटीक – कायमगंज
आशीष सिंह आशु – बिलग्राम के नाम लिये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login