वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग जैसी आकृति मिलने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वानंद जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को धरने पर बैठ गये। यही नहीं इन्होंने अन्न जल का भी त्याग कर दिया है। इनकी हालत खराब हो गयी है। सुगर लेवल 44 पर आगया है जबकि वजन भी तीन किलो कम हो गया है।
मालूम हो कि संत समाज शिवलिंग पर जलाभिषेक करने व नियमित पूजा करने के लिए आन्दोलनरत हैं। इस कड़ी में वैलूर मठ के स्वामी अविमुक्तेशवरानंद शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ज्ञानवापी की ओर कूच कर दिये जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इन्हें रोक दिया। तभी से स्वामी जी अनशन पर हैं। ब्रम्हचारी हृदयानंद इनके स्वास्थ्य और शक्ति के लिए 1008 बार सास्टांग दंडवत किये वही सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। प्रशासन को सूचना देने के बाद पूजा करने से रोके जाने से क्षुब्ध स्वामी जी शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे सेषही अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे हुए हैं जिसे लेकर प्रशासन हकलान है।