रेवतीपुर: बी. एस. डी. पीब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अभ्युदय 2023 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय संसद वीरेन्द्र सिंह मस्त एवम् विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नीरजा माधव रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वक्षता अभियान, पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ, शिव ताण्डव, नरी सशक्तिकण किसान गीत एवम् होली रहा। कार्यक्रम में अतिथि कलाकार सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक मदन राय का निर्गुण एवम् श्री आशीष त्रिवेदी का एकल नाटक भगत सिंह की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के विशष्ट अतिथि डॉ. सानंद सिह ने बच्चों में शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षक अभिभावक के समवेत प्रयास पर जोर दिया। इसिक्रम में पूर्व कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह जी ने वर्तमान शिक्षण परिवेश में अभिभावक की सहभागिता को बच्चों की सफलता का मूल मंत्र बताया। विद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका किसलय एवम् कैलेंडर का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम के रात्रिकालीन सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन मशहूर कवि कमलेश राजहंस ने किया। कार्यक्रम में अंतररा्ट्रीय कवियों जमुना उपाध्याय, शोभनाथ फैजाबादी, दिनेश गुक्काज, नागेश संडिल्य, कुमार शैलेन्द्र, डॉ. संज्ञा तिवारी , रश्मि शक्या, अक्षय पांडेय अक्षय, कुमार प्रवीण, मृत्युंजय राय अमर आदि ने अपने काव्यपाठ से दशकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत संयोजन का काम राजेश राय निराला, सोखा, सुशील राय आदि ने किया। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार राय ने तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन बिहारी राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अमर नाथ तिवारी, संजीव गुप्ता, डॉ रामचंद्र दुबे, दिग्विजय उपाध्याय, ग्राम प्रधान राकेश राय, परमहंस राय, सच्चितानंद राय चाचा जी, ओमकार राय, विनोद खरवार, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।