रेलवे फाटक के पास ट्रक का टूटा एक्सल, लगा दो किलोमीटर लम्बा जाम
कंचौसी/ औरैया( विपिन गुप्ता) । कस्बे से निकला औरैया रसूलाबाद को जाने वाले खस्ताहाल मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों में अक्सर ओवरलोड वाहन फंसकर आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसी ही स्थिति गुरुवार को कंचौसी रेलवे फाटक के पास बनी। जब एक ट्रक का एक्सल टूट जाने से दो किमी लंबा जाम लग गया। कस्बा से औरैया मार्ग पर स्थिति बेहद गंभीर हो रही है। गुरुवार सुबह सात बजे औरैया से रसूलाबाद जा रहे मोरम लदे ट्रक का रेलवे फाटक के पास एक्सल टूट गया जिससे फाटक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते वाहनों का लंबी कतारें लग गईं। सैकड़ों वाहन व राहगीर जाम में एक घंटे तक फंसे रहे। कंचौसी चौकी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क को साइड में लगवाकर जाम खुलवाया। लगभग सुबह 8 बजे यातयात सुचारू रूप से शुरू हो सका। रेलवे ओवरब्रिज का मुवावजा का मामला सेतु निगम व किसानों के बीच फसा होने से फाटक पर आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।