गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर गांव के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नगर पालिका द्वारा बनाए गए नाला में आज रविवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
जमानियां क्षेत्र के बड़ेसर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खुले नाला में सुबह करीब 11 बजे कुछ लोगों ने एक करीब 75 वर्षीय वृद्ध का औंधे मुंह पड़ा शव देखा। यह खबर कुछ ही देर में चारों तरफ फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद चौकी प्रभारी,हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार और सुजीत कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर दो झोला पड़ा था, जिसमें शाल, कुछ कपड़ा और एक डब्बा मिठाई आदि रखा था। लोगों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान करंडा थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी गुलाब चौधरी पुत्र साधू निषाद के रूप में हुई। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस घटना को लेकर लोगों में रोष था। उनका कहना था कि नगर पालिका की लापरवाही की वजह से वृद्ध की जान गई है। नगर पालिका द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे करीब दो फुट चौड़ा और 4 फुट गहरा पक्का नाला बनवाया गया है, लेकिन आज तक इस नाले पर ढक्कन नहीं लगा, जिससे आएदिन लोग इस नाले में गिर कर चोटिल हो रहे हैं।