Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomebharatUttar Pradeshअकीदत के साथ मनाई गयी बकरीद

अकीदत के साथ मनाई गयी बकरीद

कोरोना काल के बाद खुल कर एक दुसरे से मिले लोग

गाजीपुर । पूरे जनपद में खुशी और उल्‍लास के साथ ईद मनाया जा रहा है। नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में सुबह आठ बजे से दस बजे तक रोजेदारों ने ईंद की नमाज पढ़ी, गले मिलकर ईंद की बधाईयां दीं। नगर के विशेश्‍वरगंज, गोराबाजार, एमएएच इंटर कालेज आदि सभी मस्जिदों में ईंद की नमाज अता की गयी। वर्षों बाद पहली बार विशेश्‍वरगंज ईदगाह पर सड़क पर बैठकर ईद की नमाज अता नही की गयी। इस संदर्भ में उद्योग व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष अबु फकर खां ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के क्रम में इस बार विशेश्‍वरगंज ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज नही पढ़ी गयी। भीड़ को देखते हुए इस बार दो बार नमाज अता की गयी। जिसमे बड़ी संख्‍या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात थी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने नगर के मस्जिदों और ग्रामीण अंचलों में भी स्‍वयं निरीक्षण कर शांति व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। मुहम्‍मदाबाद संवाददाता के अनुसार माहे रमज़ान के 30 रोज़े और माह भर के इबादत के बाद सभी को चांद के दीदार और सुबह ईद का इन्तेज़ार ख़त्म हुआ। नगर क्षेत्र समेत आस पास के ग्रामीण अंचलों में खुशियों का माहौल था।ईद उल फितर की नमाज़ ईदगाह और मस्जिदों में शासन और प्रशासन के निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप अदा की गई। पेश इमाम ने नमाज़ के बाद सारे मुल्क़ की तरक़्क़ी,अमन चैन,और  भाई चारे के लिये दुआएँ मांगी। मुस्लिम बन्धुओं ने नमाज़ के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बच्चे, बूढ़े,और नवजवान सभी में ईद की खुशियां बाटते हुए देखा गया। सांसद अफ़ज़ाल अंसारी, क्षेत्रीय विधायक मनु अंसारी, मऊ विधायक अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, पूर्व विधायक शिफ़ग़तुल्लाह अंसारी, नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद,समाजसेवी अमीर हमजा आदि लोगों ने ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ अदा की। लोग एक दूसरे के घरों में जाकर रंग बिरंगे सेवइयां, छोले और दही बाड़े का जायज़ा लिया। शान्तिपूर्ण ढंग से नमाज़ और त्यौहार सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन के लोग चाक चौबंद नज़र आये।

मुहम्मदाबाद के फखनपुरा, मच्छटी, महेशपुर (प्रथम),रानीपुर, सोनाड़ी, मुड़ेरा , मिर्जाबाद ,घरजूड़ी, वीरपुर सहित कुल 23 स्थानों पर ईद की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। मुस्लिम भाइयों ने लोगों से गले मिलकर हंसीखुशी के साथ ईद की मुबारकबाद दिया । कोरोना काल के बाद इस वर्ष लोग एक दूसरे से खुलकर गले मिले । इस दौरान थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह के नेतृत्व में सभी उपनिरीक्षक अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login