बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा निवासी अधिवक्ता पुत्र यूपी पीसीएस की परीक्षा में 61वां रैंक पाकर पुलिस उपाधीक्षक बने हैं। गांव में खुशी का माहौल है। बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा गांव निवासी अधिवक्ता नर्मदेश्वर मिश्र के पुत्र दिनेश कुमार मिश्र ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में 61वां रैंक पाया है। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के लिये चयनित किया गया है। इसकी सूचना से गांव में खुशी का माहौल है। दरवाजे पर मिठाई बांट खुशी का इजहार किया गया। दिनेश के चाचा जेपी मिश्र ने बताया कि दिनेश की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के विद्यालय रघुनाथ जूनियर हाई स्कूल जगदेवा में हुई। माध्यमिक शिक्षा नागा जी विद्यालय माल्देपुर में हुई। इंजीनियरिंग उसने हिमाचल प्रदेश से की और वर्तमान में दूर संचार विभाग के ऑडिट विभाग लखनऊ में कार्यरत थे।
2022 में दिनेश ने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी थी जिसका परिणाम अभी आया है। इनका चयन पुलिस उपाधीक्षक पर हुआ है। बचपन से दिनेश पढ़ने में बहुत बढ़िया थे।