हेराफेरी कर 22 लाख 47 हजार 390 रुपए खाता से निकाले
भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
न्यायालय के आदेश पर थाना दिबियापुर पुलिस ने प्रबन्ध सहित चार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।कंचौसी सैंट्रल बैंक द्वारा पिछले सालों में मृतक राम मोहनी पत्नी स्वर्गीय राम बाबू निवासी सबसुख पुरवा कनमऊ थाना दिबियापुर के खाता संख्या 3952772235 में जमा 27 लाख के लगभग रूपया मृतका की तीन बिवाहिता बेटिया रीना नीलम आकानछा को उत्तराधिकार के सहित सहमति के आधार पर मिलने वाला रूपया बड़ी बहन रीना पत्नी अरविन्द निवासी सिमारा थाना बेला जनपद औरैया के फर्जी सहमति पत्र लगाकर पिछले जनवरी माह में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सम्पूर्ण धन राशि यह कहने पर बेटी नीलम को भुगतान कर दी। यह आश्वासन पर कि वह सब को एक तिहाई हिस्सा बराबर देगी। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बदले आकानछा को दो बार में 6 लाख रुपये खाते मे जमा करने के बाद शेष 17 लाख रुपए के आसपास प्रबन्ध मनीष कटियार नीलम पत्नी आशुतोष पूर्व ग्राम प्रधान कनमऊ व नगर में बैंक एक सेवा केन्द्र संचालन ने मिलकर निकासी के कुछ दिन बाद आपस मे बाट ली।
जानकारी होने पर बड़ी बहन रीना पत्नी अरविन्द ने बैंक प्रबंधक से जानकारी मांगी। लेकिन कोई संतुष्ट जवाब न मिलने पर बैक के वरिष्ठ इटावा कार्यालय के अधिकारियो ने आर टी आई के तहित जानकारी दी जिसमे यह खुलासा हुआ कि सभी की सहमति से कंचौसी बैक शाखा ने नीलम को भुगतान कर दिया तब रीना द्वारा एस पी औरेया को रजिस्टर्ड पत्र से अवगत कराने के साथ साथ जनपद न्यायालय में 563 के तहित रिट दाखिल कर न्याय की मांग की।माननीय न्यायालय ने मामले देखते हुए इन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश थाना दिबियापुर को दिये एसएचओ शशिभूषण मिश्रा ने बैंक मैनेजर नीलम व दो गारनटरो के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी में पिछले सोमवार को दर्ज कर जांच चौकी इंचार्ज कंचौसी को करने के आदेश किये। शाखा प्रबंधक रिपोर्ट को गलत बताते हुए अपने को निर्दोष बता रहे हैं। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि रकम पाने वाली संगी तीनों बहनें एक ही गांव व एक घर परिवार के लोगों को बिहाई है। विवेचक अविनाश चन्द्र का कहना है कि बैंक रिपोर्ट की कापी उन्हें मिल गई है। दीपावली पर्व के कारण व्यस्तता अधिक है शीघ्र पूरे मामले की जाच कर कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में लीड बैंक अधिकारी औरेया देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि कंचौसी सैंट्रल बैंक प्रबंधक के कार्य प्रणाली की जांच करने के लिए आर ओ कार्यालय से फोन पर उनसे कहा गया है। लेकिन पत्र अभी नहीं मिला है। मिलने पर कई बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।