गाजीपुर। जनपद मुख्यालय से सुदूर बारा गाँव से रोड़वेज बस सेवा शुरु की गयी है जो गहमर,भदौरा,रेवतीपुर,सुहवल,मेदनीपुर होते हुए जिला मुख्यालय से बनारस तक जाएगी। यह बस सेवा एक जून से ही शुरु की गयी है लेकिन प्रचार- प्रसार के अभाव में यात्रियों का टोटा है जिसकारण आगामी दिनों में यह सेवा चालू रहेगी,इसपर अभी से काले बादल मड़राने लगे हैं।
चालक मुन्ना प्रसाद व परिचालक राधेश्याम ने बताया कि सुबह 6 बजे बारे गांव से चल कर गाजीपुर होते वाराणसी तक जाएगें पुनः दोपहर 12 बजे से चल कर गाजीपुर होते शाम को बारे पहुचे का समय निर्धारित है । लेकिन दो दिन से इस बस को एक भी सवारी की बोहनी नहीं हुई है जिसकारण बस आगामी दिनों में चल पाएगी इसमें संदेह ही है।
हालांकि गर्मियों में शुरु की गयी इस सेवा का स्वागत होना चाहिए। बारा,गहमर,भदौरा रेवतीपुर से बनारस जाने के लिए कोई सीधा साधन नहीं है। यात्री भदौरा,गहमर व दिलदारनगर से ट्रेब पकड़ कर दीनदयाल नगर जाते हैं। वहाँ से टेम्पो या अन्य साधन से वाराणसी जाते हैं अथवा जिला मुख्यालय से वाराणसी के लिए बस या रेल सेवा लेते हैं। ऐसी स्थिति में सम्बंधित गांवों के दैनिक यात्रियों के लिए यह सुगम साधन है। परन्तु सरकारी उदासीनता के कारण इसका प्रचार प्रसार नहीं हुआ है। जरुरत है कि रोडवेज इस विषय का संज्ञान ले और इसे निरन्तर चलाये। ताकि यात्रियों को लाभ हो।