गाजीपुर । गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिससे दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तारीफ पर दोनों पक्ष कुल 9 लोग का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में निखार आता है: विपुल सिंह
बकैनिया गांव निवासी नादान यादव पुत्र रामप्रसाद का तेज नारायण यादव पुत्र लाल बहादुर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई देखते ही देखते मामला इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में लाठी डंडों के साथ मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से जगदंबा यादव पुत्र सुदर्शन यादव एवं माया देवी पत्नी जगदंबा यादव एवं दूसरे पक्ष से विमलेश यादव को गंभीर चोटें आई। आनन फानन महीने एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया। दोनों पक्षों के तहरीर मिलने पर पुलिस ने एक पक्ष से नादान यादव, दीपक यादव, प्रकाश यादव, अमरेश यादव, एवं जगदम्बा यादव तो दूसरे पक्ष से तेज नारायण यादव राम नारायण झारखंड मारकंडे एवं अविनाश सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया।
इस बाबत कोतवाल दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बकैनिया गांव में आपसी रंजिश में हुई मारपीट मैं कार्रवाई करते हुए कुल 9 लोगों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।