गाजीपुर। आज 17/10/2021,दिन रविवार,बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा,ढढ़नी , जमानिया, गाज़ीपुर की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक ग्राम रुइया,बिहार में संपन्न हुई। जिसमें ग्राम रुइया के स्वजातीय बंधुओ का सहयोग रहा।इस संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता रामकृष्ण राय जी आध्यापक के आग्रह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।रामकिशोर राय के द्वारा गायत्री मंत्र से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
महासचिव रामप्रवेश राय के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।अध्यापक राम कृष्ण राय जी के आग्रह पर संपन्न हुआ।महासचिव रामप्रवेश राय के स्थान पर चुनाव हुआ। जिसमें की महासचिव के पद पर श्रवण कुमार राय, ग्राम डूहिया, व संयुक्त सचिव के पद पर डी के राय ,ग्राम पचोखर को सर्व सम्मति से चुना गया।उपस्थित संगठन सदस्य अध्यक्ष डॉक्टर द्वारिका नाथ राय, रामकिशोर राय,सुरेंद्र नाथ राय,सतेंद्र राय जी,वेद प्रकाश राय ,अम्बुज कुमार राय ग्राम ढढ़नी भानमल राय से, ग्राम मतसा से रामनगीन राय, अश्वनी राय,कृष्ण राय ,ग्राम डूहिया से शिवकुमार राय कोषाध्यक्ष,रामनिवास राय संरक्षक, श्रवण कुमार राय महासचिव,रूबल राय,ब्रजेश राय, गरुआ मकसूदपुर से संतोष राय,अमित राय,प्रशांत राय, ग्राम देवरिया से रविंद्र राय ,कमलेश राय,प्रताप राय,टिसौरा से रामजी राय,बेटाबर से राय, मेदनी चक न 2 से जमुना राय,पचोखर से डी के राय सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष के संबोधन के साथ समाप्त हुआ।