लावारिश के वारिस कृष्णा नंद आज सम्मानित
देव इंटरनेशनल होटल में समारोह
गाजीपुर ।
आज रविवार को स्टेशन रोड़ स्थित देव इंटरनेशनल होटल में गरीब असहाय सहयोग संगठन के मुखिया कृष्णा नंद उपाध्याय को पूर्वाचल के जाने माने चिकित्सक एस सी तिवारी ने सिद्धिविनायक एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से मोमेंटो और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि डा० तिवारी ने व्यक्तिगत रुप से भागवत गीता की प्रति और नगद धनराशि भी प्रदान किया। इस मौके पर बोलते हुए डा० तिवारी ने कहा कि यह समाज हमेशा से अगुआ रहा है और जैसे परिवार का मुखिया सबको समान भाव से देखता है वैसे ही यह समाज के हर वर्ग को समान रुप से देखने का काम करें। इस मौके पर कृष्णा नंद उपाध्याय के टीम के अन्य सदस्य चंदन राय,सनी सिंह,शैलेन्द्र, सनी शुहैल,हर्ष श्रीवास्तव को माला पहनाकर स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं द्वारा कृष्णा नंद को प्रदेश स्तर पर सम्मानित करने की जोरदार मांग भी की गयी।
कृष्णा नंद जनपद में लावारिस शव के लिए कंधा ही नहीं देते इनके चिता सजाने से लेकर शवदाह तक खुद करते हैं। महान विचार चारों ओर से आते हैं,बस उन्हे सुनने और उस पर अमल करने की जरुरत होती है.यही विचार कृष्णानंद उपाध्याय के लिए प्रेषणा का स्रोत बन गया. उत्तर प्रदेश के सुदुर पूर्वी जनपद गाजीपुर के उसरी गांव में जन्मे श्री उपाध्याय आम आदमी ही हैं पर ये अपने कार्यों से लोगो की जरुरत बन गये हैं. गरीब असहाय सहयोग संगठन नामक संस्था के माध्यम से पहले तो गरीबो को नि:शुल्क शिक्षा दिया करते थे साथ ही जिला अस्पताल में जरुरत मंदो को ब्लड डोनेट करते थे, पर बाद की एक घटना ने इन्हें झकझोर कर रख दिया .तब से ये लावारिश शव को कन्धा देने का वीणा उठा लिया। तब से छ: सौ से अधिक लावारिश शव को अपने कन्धे से अन्तिम संस्कार कर चुके है. कहते हैं जब आपकी सोच नेक होगी तो बरकत भी होगी। ऎसा ही हुआ इनके साथ. लोग आते गये कारवां बनता गया। आज जनपद के जिला के आला अधिकारियों, डाक्टर,व्यवसायी पुलिस प्रशासन के आखों के तारा बने हैं.एक बातचीत में इन्होने बताया कि एक दिन अखबार में खबर पढते हुए एक ऎसी खबर पर नजर पडी कि मन द्रवित हो उठा.एक लावारिश शव की पोस्ट मार्टम के बाद पुलिस वाले बोरे सहित नदी में डाल आये थे.खबर पढने के बाद श्री उपाध्याय अपने मित्रों से चर्चा किया और जुट गये इस नेक काम में । लगभग पांच वर्ष से लगातार इस कार्य को करते हुए कभी मन नहीं हारा। लावारिश शव के पास कोई भी जाने से कतराता है वही ये अपनी टीम के साथ मिलकर उस शव का अंतिम संस्कार अपने हाथों से करते है.कभी कभी इस कार्य को करते हुए मध्य रात को ४० कि.मी.अपने घर पहुचते हैं. अब जनपद के सभी थानो के पुलिस अधिकारियों, चिकित्सको के जबान पर इनका नाम है। जनपद के क ई व्यवसायी इनके इस नेक कार्य को प्रोत्साहित करते हुए शव दाह के लिए आर्थिक मदद भी करते हैं.इन्होने बताया कि इस कार्य के लिए हम किसी राजनैतिक दल से सहयोग नहीं लेते । इन्सान की इसी अदा पर भोजपुरी का गीत है- भवरवा के तोहरा संगे जाई…. तो हम यही कहेगें कि यही नेकी आपके साथ जाएगी।
कार्यक्रम में आयोजक प्रेम मिश्रा के साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निमेश पाण्डेय,गाजीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय, पुर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, मुहम्मदाबाद सपा युवा फ्रंटल के नेता अतुल तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी सिप्पू,शिवम उपाध्याय, अंशु पाण्डेय,चन्द्राशु चौबे, सुधांशु सिंह हलचल, आशुतोष द्विवेदी,संजय उपाध्याय, गोपाल जी उपाध्याय,विनय कुमार तिवारी,अभय चौबे,जिला पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, दीपक मिश्रा,सतीश उपाध्याय,विनोद मिश्र,रजनीश तिवारी,अखिलानंद पाण्डेय,पवन त्रिपाठी सहित पत्रकारगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता मृतुन्जय मिश्र व संचालन एडवोकेट दीपक पाण्डेय ने किया। अंत में देव इंटरनेशनल होटल के प्रबंधक/ वरिष्ठ कांग्रेस नेता /पीसीसी सदस्य पंकज दूबे ने सभी उपस्थित अतिथियों,आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।