ट्रेलर कब्जे में
गाजीपुर) । गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में बुधवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई तथा उसका पति घायल हो गया।
बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर गांव निवासी नंदे राजभर अपनी पत्नी मीनाक्षी देवी को बाइक से लेकर बारा जा रहा था। नेशनल हाईवे 124 – सी पर मगरखाई मोड़ से आगे पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में नंदे राजभर की पत्नी मीनाक्षी (35) सड़क पर गिर गई। ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पति बगल में गिर कर घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि महिला के पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लिया है।