गाजीपुर। आज शनिवार को संयुक्त रूप से जिला व शहर कांग्रेस का प्रेसवार्ता किया गया इसमें वर्तमान की भाजपा सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि के तीनों काले कानून के विरोध में किसान इतने दिनों से यू पी बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें कल ये सरकार तीनों बिलों को वापस ले ली और बैकफुट पर आ गई आखिर किसानों की जीत हुई।इसी कार्यक्रम के संदर्भ में प्रेसवार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि हम सबके नेता राहुल गांधी ने एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने किसानों के लिए उनके हक की लड़ाई वर्तमान की भाजपा सरकार से तीनों काले कानूनों को वापस करने के लिए लड़ते रहे ये किसानों की जीत है उन्होंने ये भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के जिद्द का नतीजा है कि यू पी बॉर्डर पर लगभग 700 किसानों ने अपनी जान दे दी अगर प्रधानमंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची है तो वो अपने पद से त्यागपत्र दे दें।
प्रेसवार्ता में जिला व शहर कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से हिमांशु श्रीवास्तव,संटू जैदी, मनीष कुमार राय, राजेश गुप्ता,कुसुम तिवारी, सतीश उपाध्याय,अनुराग पांडे,आनंद प्रकाश सिंह,सतीश गुप्ता,श्याम नारायण कुशवाहा, कैलाशपति कुशवाहा,राघवेंद्र चतुर्वेदी,अखिलेश खरवार अभिजीत विश्वकर्मा प्रशांत सिंह आदि थे।