गाजीपुर। आज शुक्रवार का दिन विभिन्न राजनैतिक पार्टियों ने किसानों को अपना हितैषी कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्व०अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आनलाइन सम्बोधन में विपक्ष को घेरते हुए सरकार द्वारा किसान हित में उठाये गये सभी कार्यक्रम को बताया वहीं जनपद में पार्टी के विधायक,विधान परिषद सदस्य कार्यक्रम में किसानों के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना तथा विपक्ष पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया उधर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर देश में आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में किसान घेरा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव किसान चौपाल लगाकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून की खामियों गिनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को किसान एवं लोकतंत्र विरोधी बताया।
इसे भी पढ़ें- कमहरी में कार पलटी,एक की मौत,दुसरा घायल
सदर विधानसभा के छावनी लाइन के रूपपुर में वयोवृद्ध किसान रामवृक्ष कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए कहा कि मोदी सरकार को सत्ता का अहंकार हो गया है। वह अपनी जिद्द के चलते और पूंजीपतियों के दबाव में किसानों को नीचा दिखाना चाहती है। मोदी सरकार किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, लेकिन मोदी सरकार के लिए जनता सर्वोपरि न होकर देश के कुछ औधोगिक घराने सर्वोपरि हो गए है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना ही मोदी सरकार का मूल मकसद हो गया है। कहा कि नए कृषि कानून से देश में जमाखोरी के साथ ही बेतहाशा मंहगाई बढ़ेगी और यह कानून देश को गुलामी के रास्ते पर भी ले जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में किसानों के हित में लिए गए नये निर्णयों की जानकारी को साझा करते हुए बताया कि सपा की सरकार में मुफ्त सिंचाई की योजना को लागू करते हुए किसानों को नहरों एवं सरकारी नलकूपों से मिलने वाले पानी को निःशुल्क कर दिया गया था तथा उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक से लिए गए 50 हजार तक के ऋण को मांफ कर दिया गया था। कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई, बल्कि डीजल और विद्युत दर बढ़ाकर किसानों की लागत को दोगुना कर दिया।
भारत रत्न स्व०अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रूप में आज ब्लॉक मुख्यालय सैदपुर में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल रहे।कार्यक्रम की शुभारंभ विधान परिषद सदस्य ने स्व०अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए श्री चंचल ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध सरकार है, मोदी सरकार किसानों के साथ है, पी एम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना,न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में किसान भाइयों को संबोधित किया उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पी एम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किये गए कार्यक्रम में भाग लिया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र को संबोधन कार्यक्रम को किसानों के साथ बैठकर सुना।
भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री स्व पं अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती अवसर पर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल आज विकास खंड मनिहारी पर उपस्थित रहकर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की किसानों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली हैं।आज का दिवस तो बहुत ही पावन भी है,क्योंकि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती है तो वहीं प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किसानों को सम्मान निधि मिली है, उसके साथ ही आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर भी आया है ।