कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान जारी
गाजीपुर । शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चल रहे संगठन सृजन अभियान व बूथ गठन कार्यक्रम के अंतर्गत हर वार्डों में बैठक करके बूथ गठन किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को वार्ड नं० 08 गोराबाजार एवं वार्ड नं०13 महाजनटोली मुहल्ले बैठक किया गया। इन दोनों ही कार्यक्रमों में वार्ड नं 08 में अध्यक्षता रईश अहमद व वार्ड नं 13 में अध्यक्षता विश्वम्भर नाथ गुप्ता उर्फ लल्ली गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने बूथ गठन पर जोर देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की मजबूती आप सभी से है अपने वार्डों के मोहल्लों में सभी की समस्याओं को सुने और उन समस्याओं से पार्टी कार्यालय को अवगत कराएं जिससे उन समस्या को दूर किया जा सके तभी वार्डों में विकास होगा।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश राय,हिमांशु श्रीवास्तव,रतन तिवारी,अनुराग पाण्डेय,पंकज दुबे,संटू जैदी,अजय श्रीवास्तव,सतीश गुप्ता,अवधेश,आनंद कुशवाहा, मोहम्मद मकसूद,मल्लू ,हल्लू, मो०शकील,जियाउल हशन,शाहनवाज,लोक कुमार,समसुद्दीन कन्हैया पाल, राकेश कुमार,अनिल वेदांती मनोज विश्वकर्मा,राजेश कुमार गुप्ता,केदारनाथ, पवन कुमार,खुर्शीद खान,धीरज कुमार गुप्ता,अमर,सितारा बानो,विष्णु,अमरनाथ दुबे विक्रांत राज,नसीम,रोहित कुमार,प्रकाश,विवेक यादव,अब्दुल रब,सोहन प्रसाद पटेल प्रेम तिवारी,संतोष कुमार,धर्म चंद यादव, विशाल कुमार गुप्ता,राजाराम गुप्ता,रियाज,अहमद यादव, प्रदीप कुमार,मुकेश,छोटेलाल, छत्तीचंद,मोहम्मद वसीम, मोहम्मद आबिद,अहमद, मोहम्मद मकसूद,इंद्रजीत, मट्टू, इम्तियाज,मोहम्मद शकील, फारुख हुसैन,धनु कुशवाहा, विजय कुशवाहा,राजनाथ कुशवाहा,आदिल,शहदाब सिद्दीकी,अरमान सिद्धकी शाहरुख खान,मोहम्मद पटेल,अरशदअंसारी,मो०दानिश, कमरुल होदा, आदि लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मनीष कुमार राय ने किया।