सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पवन पाठक ने दिया पीड़ितों को आश्वासन
गाजीपुर । रविवार की शाम को सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता स्वतः संज्ञान लेकर क्षेत्र के बहुचर्चित नूरपुर गांव पहुंचे पवन प्रकाश पाठक ने पीड़ित सैनिक परिवार और ग्रामीणों से मिलकर मामले की जानकारी प्राप्त की।
अधिवक्ता पाठक ने कहा की हम सत्य और न्याय के लिये हर कदम पर परिवार के साथ है।परिवार को हिम्मत दिलाते हुए हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ।हर नागरिक का अपना अधिकार है जो सबको जानना चाहिए बिना लड़े हक नही मिलता और चुप रहना भी गलत का साथ देने के बराबर होता है इसलिए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में हर सम्भव प्रयास करूंगा।
इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष विनित तिवारी ने कहा कि प्रशासन को बार बार इस बाबत समय दिया जा रहा है इस घटना का निराकरण शीघ्र नहीं होता है तो अगले माह पूर्व सैनिक व संगठन आन्दोलन करेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रभारी अतुल पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवासपा के मुहम्दाबाद प्रभारी अतुल तिवारी ने कहा कि प्रभारी आनंद स्वरुप शुक्ला के आने और न्याय दिलाने का वादा कोरा आश्वासन साबित हुआ। ऎसे में सरकार का रवैया समझ से परे है।
बता दें कि चार माह पहले नूरपुर में पूर्व व वर्तमान सैनिकों पर स्थानीय थानाकर्मियों द्वारा मारपीट किया गया था और मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। मामला बढ़ते देख सरकार के प्रभारी मंत्री ड्रेमेज कट्रोल के लिए मौके पर गाँव आये थे बावजूद इसके पीडि़त पक्ष न्याय के लिए भटक रहा है।
इस मौके पर पीड़ित परिवार के दीपेश ,मिथिलेश, अजय पाण्डेय के साथ ही मृतुन्जय मिश्र, प्रेम मिश्रा ,विनीत तिवारी ,वीरेन्द्र तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, मनोज उपाध्याय,दीपक तिवारी,अतुल तिवारी,शिवम चौबे,बसपा नेता अरुण पाठक,ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार उपस्थित रहे संचालन अमित पाण्डेय ने किया।