लोनिवि शीघ्र करे समाधान: आशुतोष मिश्र
गाजीपुर। पटकनियां रामपुर मार्ग पर बने पुल का एप्रोच मार्ग बाढ के पानी टुट गया जिस कारण पुल पर एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। पटकनिया कल्याणपुर, रामपुर, जग्गी का पुरा , पकड़ी, तिलवा को जाने वाला मार्ग बाढ से पुरी तरह टुट गया है जिस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है आज शनिवार को सुबह पटकनिया गांव निवासी अजय सिंह 23 पुत्र विजय सिंह अपने घर से अपने पड़ोसी के मांगलिक कार्यक्रम में कामाख्या माता मंदिर करहिया गहमर के जा रहे थे तभी उनकी बाइक गढ़े में जा गिरी। शुक्र है कि पास खड़े राहगीरों की नजर पड़ गयी । राहगीरों के सहयोग से बड़े मश्कत से निकाला और घर वालों को सूचित किया। घर लोग आनन- फानन में जिला चिकित्सालय गोराबाजार ले गए जहां इलाज जारी है डाक्टरों ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है , घटने की सुचना मिलते पर छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा चिकित्सालय पहुंच अजय का हाल चाल लिया।
श्री मिश्र ने इस सम्बन्ध में मिडिया के माध्यम से निर्माण खण्ड के आला अधिकारी को अवगत कराया गया था लेकिन निर्माण खण्ड की लापरवाही साफ नजर आ रही है इसके कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा छात्र नेता कहा कि जिला प्रशासन सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए मार्ग को दुरुस्त कराये ताकि कोई बड़ी दूर्घटना ना हो, छात्र नेता ने कहा कि
अगर मार्ग समय रहते दुरुस्त नहीं कराया गया तो ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।