गाजीपुर। एडी बेसिक वाराणसी मुनेश कुमार ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में की गई खेल सामग्री की आपूर्ति में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो और खेल शिक्षक अश्विनी राय को निलंबित करने की संस्तुति की है। इसके साथ ही डीसी अनुपम गुप्ता की संविदा समाप्त करने की सिफारिश राज्य परियोजना निदेशक से की है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि परिषदीय विद्यालयों में खेल सामग्री का किट विद्यालय स्तर से खरीदने के निर्देश थे, लेकिन बीएसए के हस्तक्षेप के कारण यह खरीद जिला स्तर से कुछ फर्मों को सेट करके करा दी गई। इसमें करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है। एडी बेसिक की इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है।इसमें कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।