Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomePurvanchalLucknowबसपा अकेले दम पर लड़ेगी 2024 का चुनाव

बसपा अकेले दम पर लड़ेगी 2024 का चुनाव

मायावती के जन्मदिन पर घोषणा

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंपने ने कांग्रेस पर भरम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में गठबंधन कर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम और अनुभव ठीक नहीं रहा. लिहाजा अब पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। लखनऊ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ” 2023 में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रही है. हमने पहले भी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है, लेकिन उसका अनुभव ठीक नहीं रहा. बसपा का वोट तो ट्रांसफर होता है, लेकिन अन्य दलों का वोट ट्रांसफर नहीं होता. पार्टी अगले सभी विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी।”इस दौरान मायावती ने कहा कि बसपा को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है. आरक्षण को लेकर सभी सरकारों का रैवया क्रूर रहा है. आरक्षण को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस के नक़्शे कदम पर चल रही है. यही वजह है कि यूपी में निकाय चुनाव प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में भी प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया गया. इतना ही नहीं 17 ओबीसी जातियों को लेकर भी सपा सरकार में गैर संवैधानिक काम किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular