निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. 9-9 मंडलों में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज 9 अप्रैल को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही आचार संहिता लग गई है।4 मई को पहले चरण का चुनाव है जबकि दूसरे चरण के 11 मई को मतदान है।13 मई को वोटिंग होनी है।मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, एटा अलीगढ़,बरेली, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, मिर्जापुर, बाराबांकी, अमेठी, बलिया, बांदा, कानपुर में दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा।
रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय चुनावों का ऐलान किया है। इसके तहत पहले फेज की वोटिंग 4 मई और दूसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होगी। 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पहले चरण नामांकन होगा। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन किया जाएगा। प्रत्याशियों को सिंबल आवंटन 21 अप्रैल को होगा। 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 543 नगर पंचायत चुनावों के लिए मतदान कराए जाएंगे। इसके अलावा तकरीबन 4 हजार पार्षद इस प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे। बीते दिनो उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत महिलाओं के लिए 288 सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा ओबीसी के लिए 205 सीटें, एसस के लिए 110, एसटी के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई हैं।