संपूर्ण नोएडा आज, “कहो दिल से, पंकज भैया फिर से”, “नोएडा की यही पुकार, पंकज भैया बारंबार” के नारों से गुंजायमान हो उठा:
आज भाजपा नोएडा विधानसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर 21,25,26,11,62,36,121,70,122 में विभिन्न सोसायटियों में जनसंपर्क करके नोएडा वासियों से 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया॥
पंकज सिंह के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव एवं युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी भी जनसम्पर्क अभियान में रहे॥
जनसंपर्क अभियान के दौरान पंकज सिंह ने कहा कि पिछले सात वर्षों में मोदी सरकार ने तथा उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जिसमें प्रमुखतः उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्किल इंडिया योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, फिट इंडिया, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जन औषधि केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, हर घर जल योजना, हर गांव बिजली, अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि॥ उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का अंत्योदय का सिद्धांत ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु हमारा मार्ग प्रशस्त करता है और उनके इस स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का अभूतपूर्व योगदान है, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, कोरोना काल में मुफ्त राशन वितरण, एक देश एक राशन कार्ड, सुकन्या योजना, हर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, हर गाँव बिजली, हर घर जल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, इत्यादि योजनाओं से आम जनता मानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है॥ पंकज सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में नोएडा में विकास के अनेकों कार्य हुए हैं जो स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं नोएडा के विभिन्न गांवों और सेक्टरों में ओपन जिम हो या फिर एलईडी लाइट्स अथवा बालकों के सौंदर्यीकरण एवं मार्गो का निर्माण, अंडरपासों का निर्माण, फुटओवर ब्रिजों का निर्माण इत्यादि प्रमुख हैं, पंकज सिंह ने कहा की नोएडा में उनके रहते वह, ” गलत होने नहीं देंगे और सही कार्य रुकने नहीं देंगे”॥ संपूर्ण नोएडा आज, “कहो दिल से, पंकज भैया फिर से”, “नोएडा की यही पुकार, पंकज भैया बारंबार” के नारों से गुंजायमान हो उठा॥ आज समाजवादी पार्टी के सतपाल यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली सतपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अपराधियों को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण उनका वहां दम घुटता था तथा मोदी जी एवं योगी जी की राष्ट्रवादी एवं जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी॥
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने युवाओं को विवेकानंद जी से प्रेरणा लेते हुए जन सेवा के माध्यम से सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहयोग का आव्हान किया तथा आने वाली 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह को विजयी बनाने का आग्रह किया॥ कार्यक्रम में अनुज प्रधान, धर्मेन्द्र चौहान, विपुल शर्मा, अर्पित मिश्रा, नवीन मिश्रा,नरेंद्र जोगी, प्रवीण चौहान, प्रदीप मुखिया अंकित अवाना वरुण यादव बॉबी आकाश उपाध्याय ठाकुर दीपक सिंह विकास अवाना तुषार गोयल प्रशांत शर्मा सूर्या शर्मा कपिल धारीवाल साहिल राठी मोनू जोगी विपिन प्रधान विनय कुमार शिवा ठाकुर सत्यम पांडे उत्कर्ष मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥ यह सूचना भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी श्री अर्पित मिश्रा जी ने दी।