गहमर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पीड़िता के द्वारा एक युवक के खिलाफ छेड़खानी व गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के तहरीर के आधार पर पुलिस अभियुक्त के विरोध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि और रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के द्वारा विगत 3 वर्षों से मुझसे आए दिन छेड़खानी की जा रही थी। लोक लाज के कारण मैं इस बात की चर्चा नहीं की। आए दिन हो रहे छेड़खानी से परेशान होकर जब मैने इसका विरोध किया तो वह मुझे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता के द्वारा मामले की जानकारी गहमर कोतवाली पुलिस को देते हुए तहरीर देकर आरोपी युवा के विरोध मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354क, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई में जुट गई।
इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।