दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार
दिल्ली।चांदनी चौक के एतिहासिक प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के सचिव सुभाष गोयल ने एक प्रेस रिलीज में बताया आगामी 22 जनवरी को 500 साल की लंबी इंतजार के बाद अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभ वेला से पूर्व ही पूरे चांदनी चौक को रंग बिरंगी लाइटों और भिन्न भिन्न तरह के फूलो से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। लाल किला से फतेहपुरी के मार्ग में फूल मालाओ से 101 स्वागत द्वार बनाएं जायेंगे, मंदिर के प्रांगण में प्रतिदिन सुबह से शाम तक अखण्ड रामायण पाठ होगा पांच सौ साल बाद राम जी के अयोध्या आगमन पर मंदिर में 500 देसी घी के दीपक जलाए जाएंगे । इस अवसर पर मंदिर कमेटी की और से एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें दिल्ली के समाज सेवियों, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी , विधायक, निगम पार्षद और अन्य गणमान्य मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन के संयोजक लव कुश रामलीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार 21 जनवरी लाल किला से शुरू होकर गौरी शंकर मंदिर, शीश गंज, घंटा घर, फतेहपुरी मस्जिद के रास्ते से होते हुए विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, इस शोभा यात्रा की शुरुआत में 101 सुहागन महिलाए सिर पर कलश रख कर चलेगी, श्री राम जी के विशाल रथ से पूरे रास्ते में प्रसाद का वितरण होगा और फिर गौरी शंकर मंदिर में भंडारा किया जायेगा। गौरी शंकर मंदिर के प्रधान गोपाल सेठ, कोषाध्यक्ष बलराम गर्ग के साथ मंदिर के सभी साथी और लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारी इन दिनों इस भव्य आयोजन को सफल बनाने और सभी राम भक्तों से इस शोभा यात्रा में शामिल में शामिल होने के लिए जन जागरण अभियान कर रहे है। का सचिव