अव्यवस्था के आलम में हादसा टला
कंचौसी/औरैया(विपिन गुप्ता)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की बिशेष ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था का आलम रहा।यहाँ कानपुर टुण्डला पैसिन्जर को मेन लाइन से गुजारा गया। जिससे प्लेटफार्म नं एक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से यात्रियों के निकलने से भगदड़ मच गइ। इससे हादसा भी हो सकता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की बिशेष ट्रेन के आगमन को लेकर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल जहाँ सुबह से शाम तक मौजूद रहा वही रेलवे अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।
यह भी पढ़े: कंचौसी में आधा घंटा खड़ी रही बैक अप ट्रेन
विशेष ट्रेन के आगमन के पहले प्लेटफार्म नं दो पर दोपहर से मालगाड़ी को खङा रखा गया। जिसे कानपुर टूण्ड़ला पैसिन्जर के कंचौसी रेलवे स्टेशन आने पर भी नहीं हटाया गया।जिससे पैसिन्जर आने की सूचना पर अचानक प्लेटफार्म परिवर्तन से यात्री महिलाओं पुरूषो और बच्चों को मालगाड़ी के नीचे जान जोखिम में डाल निकले। इससे पैसिन्जर में चढने उतरने को लेकर भगदड़ मच गई।