आज दिनांक 17 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया तथा युवा कांग्रेस एनएसयूआई एवं कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दुल्लहपुर में रेलवे स्टेशन से मेन बाजार में भिक्षा मांग कर विरोध प्रदर्शन किया तथा मोदी जी से रोजगार की मांग की गई तत्पश्चात संविदा कानून जैसे काले कानून का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का पुतला दहन किया गया और सरकार से मांग किया गया कि इस काले कानून को तत्काल समाप्त किया जाए एवं बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया कराई जाए इस अवसर पर युवा नेता दीवांशु पांडे ने कहा कि मोदी सरकार जब से आई है नौजवानों पर बेरोजगारी का कहर टूट गई है बेरोजगार नौजवान आए दिन आत्महत्या कर रहा है वह डिप्रेशन में जी रहा है और मोदी सरकार उनके दुख को और बढ़ाई जा रही है कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मोदी जी ने हर साल 2 करोड नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी परंतु यह सरकार उल्टा रोजगार छीन कर नौजवानों को बेरोजगार बना रही है और आज का नौजवान भीख मांगने पर मजबूर हो गया है जिसका हम कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं और इस देश में मोदी जैसे तानाशाह को गद्दी से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी ने इस देश के नौजवानों को भरोसा दिलाया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो जितने भी काले कानून मोदी जी ने लाए हैं उसे समाप्त करके रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष फरहान अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संविदा जैसे काले कानून को लागू करके यह साबित कर दिया है कि उन्हें नौजवान बेरोजगारों से कोई लेना-देना नहीं है और अन्य मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे उलटे सीधे कानून ला करके हम जैसे बेरोजगार नौजवानों का मजाक बना रही है जिसे हम नौजवान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओम प्रकाश भारद्वाज, जावेद आलम, विकास तिवारी, रोहित खरवार, विकास पांडे, रवि पांडे, अजय यादव, आशीष यादव, आकाश मोदनवाल, अनुज तिवारी, अमन कुमार, आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
दिव्याशु पाण्डेय के नेतृत्व में फुका गया मुख्यमंत्री का पुतला
0
Previous article
RELATED ARTICLES