गाजीपुर। रेवतीपुर स्थित स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर आज बुधवार को विकास खण्ड स्तरीय कृषक रवि गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया ।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंम्भीर है,इसके लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों से संचालित विभिन्न योजनाएं चला रही है,जिसका लाभ किसान ले सकते है।वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक अविनाश राय ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती करके अपनी मिट्टी व पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न, सब्जी, फलोत्पादन करके कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है, कहा कि प्राकृतिक खेती के साथ-साथ मोटे अनाज जिन्हें हम लोग श्रीअन्न कहते हैं कि खेती करें जिससे कि हमारा पर्यावरण संरक्षित रहे।वहीं जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि किसान संचालित योजनाओं का लाभ ले अधिक उत्पादन कर सकने के साथ ही अपनी आय मजबूत कर सकते है।इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को मृदा प्रशिक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक बताया और रासायनिक खादों के प्रयोग से फसलों व मनुष्यों को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फसलों में कीट रोग एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। मृदा परीक्षण कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि सोहन कुमार पटेल,दीनबंधु राय,सुनिल,रविशंकर उपाध्याय, विजयशंकर राय,ज्ञानेन्द्र राय,अनूप राय,बृजेश राना,एडीओ आईएसबी अक्षय आदि मौजद रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी विनीत राय ने किया।