कालोनी के वार्ड नं 36 बल्लभगढ़ के जोहड़ को साफ कराकर सब्जी विक्रेताओं को सौंपा गया
फरीदाबाद से ह्रदयेश कुमार
फरीदाबाद। बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने सभी सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर कुंदन कालोनी मिल्क प्लांट रोड वार्ड नंबर 36 पर जो जोहड़ खत्ते का रुप ले चुका है जो की एक बहुत बड़ा कुड़े का ढेर था, बदलाव की टीम ने सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर उसकी सफाई करवाई गई और सभी सब्जी विक्रेताओं को वहां स्थानांतरित किया गया है।
‘बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद‘ अभियान के अंतर्गत सभी अतिक्रमण हटाए जा रहे है नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने भी सभी दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों को 15 दिसंबर का समय दिया था कि सभी अपनी दुकान के सामने जो भी अतिक्रमण है उसको हटा ले वरना चालान शुरू कर दिया जाएगा।
यही कारण है कि सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाया गया कि वो सभी कुंदन कालोनी वाले जोहड़ पर साफ सफाई करके अपने लिए जगह सुनिश्चित कर ले वरना उनका चालान काट दिया जाएगा।
बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने सभी सब्जी विक्रेताओं के साथ मिलकर कुंदन कालोनी के जोहड़ को साफ करवाया और सभी सब्जी विक्रेताओं को बाजार से हटवाकर जोहड़ पर स्थानांतरित करवा दिया।