कंचौसी/ औरैया( विपिन गुप्ता) । कंचौसी कस्बे में बदहाल सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। बजट के अभाव में मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश भी बेअसर है। कंचौसी कस्बे की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं। इसकी बानगी कंचौसी रेलवे स्टेशन का मार्ग है यह मार्ग कंचौसी लहरापुर मुख्यमार्ग को जोड़ता है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है। कस्बे के संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचंद पोरवाल ने बताया उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर चार बार शिकायत की जा चुकी है और सीएम पोर्टल पर तो समस्या का निस्तारण पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने कागजो में निस्तारण करके रिपोर्ट लखनऊ भेज दी है। जबकि समस्या पिछले चार वर्षों से जस की तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि करीब छः वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था। इसके बाद से सड़क की मरम्मत तक का कार्य नहीं कराया गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बरसात में तो इस सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। कस्बे के मोनू चौहान, सुधीर पोरवाल, सुभाष गुप्ता, शैलेश अवस्थी, संतोष तिवारी आदि ने बताया कि इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद व जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। किसी ने भी सड़क निर्माण कराने की जहमत नहीं उठाई है। लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में स्थित और भी दयनीय हो जाती है।