बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर शहर में आयोजित रामकथा के समापन के मौके पर योजित कार्यक्रम में शामिल हुए। रामकथा के आयोजक सुनील पांडेय के उसलापुर के राजघराना कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे सीएम ने दो घण्टे रुककर रामकथा का प्रवचन करने वाले संतों से आशीर्वाद लिया।
इधर चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री के इस निजी दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं सीएम ने आयोजक सुनील पांडेय के घर 2 घण्टे तक रुककर परिजनों से चर्चा की, जिससे राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं।
ज्ञात हो, कि सुनील पाण्डेय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रह चुके हैं, साथ ही विश्व हिन्दू परिषद् में प्रदेश पदाधिकारी के पद पर रहकर सनातन धर्म के लिए तटस्थ रहकर कार्य करते रहे हैं। उनकी कार्यशैली हमेशा चर्चाओं में रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री का उनके घर आना चुनावी चर्चाओं को बल दे रही है। हालांकि सुनील उर्फ जैकी पाण्डेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा, कि राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है, लेकिन सीएम के दौरे को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मालूम हो कि श्री पाण्डेय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रेवतीपुर के मूल निवासी हैं, यहां रेवतीपुर में इनके समर्थकों व शुभचिंतकों में जश्न का माहौल है।