गाजीपुर । कंपोजिट विद्यालय सुहवल में मंगलवार को परीक्षा फल वितरण का आयोजन किया गया। विद्या के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कक्षा आठ में बहन किरण कुमारी,कक्षा सात में बहन आयुशी राय,कक्षा छ: में भैया अभिषेक कुमार, कक्षा पांच में भैया हिमांशु यादव,कक्षा चार में बहन तन्वी कन्नोजिया,कक्षा तीन में भैया अनीश,कक्षा दो में बहन सोनाक्षी व कक्षा एक में आर्यन ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में द्वितीय व तृतीय स्थान भी बच्चों ने प्राप्त किया। बच्चों में उत्साह बनाये रखने के लिए इन्हें कापी व पेन दिया गया। इस दौरान अध्यापक राजेश दूबे ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। और कड़ी मेहनत के बल पर कल यही बच्चे देश को आगे ले जाएंगे।
अध्यापक अवनीश चंद राय ने कहा कि बच्चों की सफलता ही अध्यापक की पूंजी होती है। अत: आप जहां भी जायें विद्यालय, अध्यापकॊओं की भी गरीमा का ध्यान रख्खें। इस दौरान नीरज सिंह, स्वेता जायसवाल, शैलेन्द्र नाथ राय,सीमा पाण्डेय, महेन्द्र सिंह यादव व जानकी गुप्ता सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे।