संगठन सृजन अभियान के तहत शहर के वार्ड की समस्या से रुबरू हुये कांग्रेसी
गाजीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में”संगठन सृजनअभियान” व बूथ गठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के हर जिला/शहरों में चलाया जा रहा है इसी क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को वार्ड नं०03 विवेकानंद कॉलोनी के रॉयल पैलेस में समय 04:00 बजे एवं वार्ड नं 07 डॉ विवेकी राय नगर के शिव मंदिर रेलवे स्टेशन पर समय 06:00 बजे बैठक किया गया।
इसे भी पढ़ें: “प्रधानमंत्री को असहमति की आवाज को भी सुनना चाहिए”
वार्ड नं 03 के बैठक में वार्ड अध्यक्ष अखिलेश खरवार ने अध्यक्षता की वहीं वार्ड नं 07 के संगठन सृजन के कार्यक्रम में वार्ड के अध्यक्ष आनंद प्रकाश ने अध्यक्षता किया। इन दोनों ही कार्यक्रमों में संगठन व बूथ गठन के बिंदु पर ही चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने मीटिंग को संबोधित करते हुए मीटिंग में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों से कहा कि बीजेपी सरकार से सभी जनमानस त्रस्त है ये गूंगी बहरी सरकार है क्योंकि इतने दिनों से दिल्ली में किसानों पर अत्याचार हो रहा है मगर इन्हें न कुछ दिखाई ही दे रहा है न ही कुछ भी सुनाई दे रहा है जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब सभी किसान,मजदूर, बेरोजगार और आम जनता खुश थी कांग्रेस पार्टी सभी के हितों के बारे में सरकार से लड़ाई लड़ रही है इस लिए आप सभी कांग्रेस को मजबूत कीजिए “कांग्रेस पार्टी का प्रयास आम जनता का विकास” यही हम सबका नारा है इसलिए पार्टी को मजबूत करिए और अपने वार्ड अध्यक्ष का साथ दें व बूथ गठन पर अभी से लग जाएं क्योंकि जबतक हमारा बूथ मजबूत नहीं रहेगा हम कोई भी लड़ाई हो उसे लड़ नही पायेंगे इसलिए आप सभी इस देश को बचाने के ख़ातिर कांग्रेस का साथ दें। इसी कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के नितियों को कांग्रेस के अबतक के कार्यों को लोगों तक पहुचाएं और बताएं कि इस देश को विकाशशील बनाने में कांग्रेस का कितना बड़ा योगदान रहा है आगे उन्होंने बूथ गठन पर जोर देते हुए कहा कि जन समस्याओं को जब तक हम नहीं सुनेंगे तब तक संगठन में मजबूती नही आएगी जब आम लोगों की बातों को उनकी समस्या को सुनकर उनका कार्य कराएंगे तो खुद ही लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे इस लिए आप सभी लोकल परेशानीयों को दुरुस्त करने का प्रयास करें तभी हमारा बूथ भी मजबूत होगा व संगठन भी। हमारी पार्टी जनसरोकार के मुद्दों की पैरवी करती है,कार्पोरेट की नहीं।
बैठक में मुख्य रूप से हिमांशु श्रीवास्तव,संजय राय,मनीष कुमार राय,रतन तिवारी,अरुण कुमार श्रीवास्तव,अनुराग पाण्डेय,
सतीश गुप्ता,श्रवण कुमार मद्धेशिया,मोहम्मद वासिफ आलम,गुलाब चंद श्रीवास्तव,वीरेंद्र यादव, प्रशांत सिंह,धर्मेंद्र शर्मा,हनुमान प्रसाद,प्रदीप शर्मा,कृष्ण कुमार,
सरोज,उमेश खरवार,राजेंद्र विश्वकर्मा,विनोद कुमार मौर्य,दिलीप सिंह,महावीर चौरसिया,राधेश्याम खरवार, सरोज,अवधेश खरवार,शंभू नाथ शर्मा,सरोज गुप्ता,उमेश खरवार,हरिकेश खरवार,
डब्लू ,उपेंद्र राजभर,रमेश कुमार,अभिषेक मोदनवाल,
बबलू कुमार,अमरनाथ दुबे,
लक्ष्मण गौड़,कुंज बिहारी,संजय खरवार आदि लोगों ने भाग लिया।