गाजीपुर।नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भूगर्भ जल के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए, भूजल सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी प्रथम की छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा जन सामान्य की आधिकारिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए आज ग्राम सभा सुहवल में रैली निकाली गयी।
रैली के बाद उपस्थित बच्चों व जन सामान्य को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि “जल की प्रत्येक बूंद मानवता के लिए जरूरी” है । इसको बढ़ाने का हमें भरसक प्रयास करना चाहिए । औद्योगिकरण तथा शहरीकरण के कारण तमाम तालाब, मेव,कूंए कम होते जा रहे हैं ।
हमारा भूजल स्तर काफी तेजी से कम हो रहा है । जो भविष्य में जल संकट का कारक बन सकता है । अथाह जल संकट से बचने के लिए जल का संरक्षण जरूरी है ।
रैली में बच्चे अपने हाथों में जल संरक्षण हेतु नारा लिखी गई तख्तियां लेकर चल रहे थे । साथ में साउंड सिस्टम से जल संरक्षण संबंधी गीत भी बजाए जा रहे थे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवती प्रसाद तिवारी, एसएमसी अध्यक्ष सुनील कुमार राम, शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, पंकज कुमार भारती, अर्चना राय ,रविशंकर तिवारी ,सुनीता, अर्चना उपाध्याय , दुर्गावती देवी,तेतरी देवी, रानीता आदि भी थे।