गाजीपुर। संविधान ही सर्वोपरि है। संविधान हमें अधिकार और कर्तव्य दोनों देता है।अधिकारों का उपयोग कर रहे हैं,कर्तव्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। 75 वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर झंडोत्तोलन के बाद उक्त बातें पूर्व प्रधान डा. अविनाश प्रधान ने कहीं।
उन्होंने कहा कि हम जहां प्रतिदिन रहते हैं वहां भी अपना कर्तव्य पालन कर राष्ट्र सेवा कर सकते हैं। मां गंगा तट पर रहते हुए साफ सफाई रखें तो पर्यावरण को सुरक्षित रखने की राष्ट्र सेवा होगी। जल स्वच्छ रहेगा। यहां आने वाले श्रध्दालुओं और शवयात्रियों को सुविधा और स्वच्छता उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। स्वच्छता और सेवा का सभी लोगों ने संकल्प लिया।
झंडारोहण डोमराजा आशिक ने किया। इस मौके पर विशेष सफाई अभियान भी दो दिन चलाया गया। इस मौके पर रामू डोम,गुरु डोम, गुड्डू डोम,दिनेश, सतीश चंद्र दास, संतोष प्रधान, मोहन लाल पांडेय, रणजीत यादव, अरविंद यादव, मुन्ना पहलवान, सुनील पांडेय, धीरज यादव आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील प्रधान ने किया।